मनभावन धरती की चूनर धानी लगती है
मनभावन धरती की चूनर धानी लगती है मीठी-मीठी कोयल की कूक सुहानी लगती है अति मनभावन धरती की चूनर धानी लगती है हरे- भरे वृक्ष बाग- बगीचों की शोभा होते हैं जिनकी छाया के नीचे बड़े चैन से सोते हैं फूलों से लदी डाली बड़ी लुभावनी लगती है अति मनभावन [...]