अंतराष्ट्रीय हास्य व्यंग्यकार अमन रंगेला को मिला सम्मान
अंतराष्ट्रीय हास्य व्यंग्यकार अमन रंगेला को मिला सम्मान
भोपाल। नर्मदा आव्हान सेवा समिति नर्मदापुरम स्वामी विवेकानंद जयंती ( राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य मे अखिल भारतीय काव्य महोत्सव वृद्धाश्रम आनंद धाम भोपाल द्वारा संस्था के अध्यक्ष श्री कौशल सकसेना जी सयोंजक श्री डाँ अशोक आजाद जी आयोजक श्री केप्टन किशोर करैया जी द्वारा महाराष्ट्र के सावनेर नागपुर के अन्तर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग्यकार अमन रंगेला “अमन” अमन सनातनी को सम्मानित किया गया।
पहना चुके कफ़न तो वो आये बे नकाब बेपर्दा हो गए मुझे परदे मे देख कर। पंक्ति को श्रोताओं ने सराहा।
अमन रंगेला नागपुर को सम्मानित किए जाने पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बधाई दी है।