साहित्यकार संगम संस्था का वार्षिकोत्सव एवं पुस्तक विमोचन समारोह
साहित्यकार संगम संस्था का वार्षिकोत्सव एवं पुस्तक विमोचन समारोह
आज दि. 12/01/2025 को साहित्यकार संगम संस्था खुर्जा का वार्षिकोत्सव, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह महर्षि भृगु सदन खुर्जा में आयोजित किया गया l इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. केशव कल्पांत ने की तथा संचालन संस्था के अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने किया l मंच पर वरिष्ठ संरक्षक डॉ. केशव ‘कल्पांत’, संरक्षक श्री दिनेश ‘प्रदीप ‘, अध्यक्ष प्रेमकुमार शर्मा, मुख्य अतिथि डॉ. देवकीनंदन शर्मा, विशिष्ट अतिथि हरिदत्त गौतम, विशिष्ट अतिथि योगेंद्र कुमार व संस्था सचिव डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी उपस्थित रहे l सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ शारदे का माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया l जयप्रकाश शर्मा की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम कर शुभारम्भ किया गया l संस्था के सदस्यों द्वारा मंचस्थ महानुभावों कर बैच लगाकर स्वागत किया गया l इसके बाद संस्था के सचिव डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी ने साहित्यकार संगम संस्था के गौरवशाली इतिहास के विषय में पूर्ण जानकारी दी l इसके बाद हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट में खुर्जा तहसील के हिंदी माध्यम के लगभग सभी विद्यालयों में हिंदी विषय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को संगम छात्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया l हिंदी की प्रो. डॉ.रेखा चौधरी,जय भगवान शर्मा, डॉ. आनंद सिंह जी को ” हिंदी शिक्षक रत्न सम्मान 2024 ” से सम्मानित किया गया l इसके पश्चात् संस्था के संरक्षक श्री दिनेश ‘प्रदीप ‘ को “संगम साहित्य भूषण सम्मान 2024 ” से तथा श्री वेदप्रकाश गौतम ‘अंकुर ‘ को “संगम साहित्य विभूषण सम्मान 2024 ” से एवं श्री बनवारी लाल पोद्दार को ” संगम साहित्य श्री सम्मान 2024 ” से सम्मानित किया गया l इसके बाद मंचासीनों एवं पुस्तक के प्रकाशक का अंगवस्त्र एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. देवकी नंदन शर्मा विशिष्ट अतिथि एवं मंचस्थ महानुभावों द्वारा ” संगम काव्य मंजूषा ” पुस्तक का लोकार्पण किया गया l संस्था के सचिव डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के विषय में सभी लोगों को अवगत कराया l पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया l इसमें डॉ. केशव कल्पांत, दिनेश प्रदीप, प्रेमकुमार शर्मा, डॉ विश्वम्भर दयाल अवस्थी, अनिल कुमार सोनी, मनीष गुप्ता, श्री लाल बाबू चौरसिया, दुष्यंत कुमार, जयप्रकाश शर्मा, धनेश कुमार शर्मा, प्रसून वशिष्ठ, हरिश्चन्द्र गुप्ता, श्री चंद गुप्ता, प्रमोद चंद्र गौड़, मदनेश शर्मा, डॉ. साधना अग्रवाल, चंद्रपाल, राजेंद्र प्रसाद इत्यादि मौजूद रहे l