Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • औरंगाबाद के डॉ हेरम्ब को ‘पंडित गोपाल लाल सिजुआर साहित्य सम्मान’

औरंगाबाद के डॉ हेरम्ब को ‘पंडित गोपाल लाल सिजुआर साहित्य सम्मान’

औरंगाबाद के डॉ हेरम्ब को ‘पंडित गोपाल लाल सिजुआर साहित्य सम्मान’

औरंगाबाद/गया: हिंदी,अंग्रेजी,मगही और ब्रजभाषा की साहित्यिक पृष्ठभूमि के अमर प्रतिनिधि स्वर्गीय पंडित गोपाल लाल सिजुआर के हीरक जयंती के अवसर पर गया के सिजुआर भवन में एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नवादा, जहानाबाद और औरंगाबाद के प्रतिनिधि कवियों को सम्मानित किया गया जिसमें औरंगाबाद के वरीय साहित्यकार व उद्घोषक डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र को साहित्यिक सेवा के लिए ‘पंडित गोपाल लाल सिजुआर साहित्य सम्मान’ से विभूषित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ब्रजेश कुमार वाणिज्य विभागाध्यक्ष दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, डॉ रामकृष्ण मिश्र एवं डॉ रामसिंहासन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। राजेंद्र सिजुआर उर्फ राजन जी ने अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम का संचालन कवि सुमन्त कुमार ने किया.अतिथियों के द्वारा अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र समर्पित कर डॉ मिश्र को सम्मानित किया गया.नवादा के दीनबंधु पाण्डेय और जहानाबाद के डॉ रविशंकर शर्मा भी सम्मानित हुए।
मुख्य अतिथि डॉ ब्रजेश, डॉ सच्चिदानंद प्रेमी एवं डॉ रामकृष्ण मिश्र ने स्वर्गीय पंडित सिजुआर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए.इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में मगध क्षेत्र के सभी जिलों के प्रतिनिधि कवियों ने काव्य पाठ किया। वरीय कवि दीनबंधु, कुमार कांत,मनोज मिश्र पद्मनाभ, अरुण हारिवाल,अंजू कुमारी, ममता कुमारी, विश्वजीत अलबेला, देवेंद्र पाठक, डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र आदि कई कवियों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया.धन्यवाद ज्ञापन डॉ रामसिंहासन सिंह ने किया।
डॉ मिश्र की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ साहित्यकार व समकालीन जवाबदेही के सम्पादक डॉ सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह,उज्ज्वल रंजन,सुरेश विद्यार्थी, चंदन कुमार पाठक,विनय मामुलीबुद्धि, नागेंद्र केशरी, अशोक पाण्डेय, भारती भूषण, देहदानी कवि सुधीर श्रीवास्तव आदि कई लोगों ने बधाई दी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required