कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय भाषाओं में काव्य/विचार गोष्ठी संपन्न
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय भाषाओं में काव्य/विचार गोष्ठी संपन्न
लखनऊ, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाषा संस्थान इंदिरा नगर लखनऊ में भारतीय भाषाओं में शौर्य वर्णन विषय काव्य/विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता निदेशक विनय श्रीवास्तव ने की।
गोष्ठी का कुशल संचालन डॉक्टर रश्मि शील ने किया।
कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया। गोष्ठी में डॉक्टर रश्मि शील,डॉक्टर हरी प्रकाश अग्रवाल हरि, अखिलेश त्रिवेदी शास्वत,विनय श्रीवास्तव द्वारा वीर रस से परिपूर्ण काव्यपाठ/विचारों से सबको भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर इंदिरा भवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।