Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • अविरल सेवा संस्थान द्वारा दिया गया डॉक्टर सरला शर्मा को अविरल काव्य गंगा एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर नरेंद्र भूषण को अविरल काव्य शिरोमणि सम्मान

अविरल सेवा संस्थान द्वारा दिया गया डॉक्टर सरला शर्मा को अविरल काव्य गंगा एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर नरेंद्र भूषण को अविरल काव्य शिरोमणि सम्मान

अविरल सेवा संस्थान द्वारा दिया गया डॉक्टर सरला शर्मा को अविरल काव्य गंगा एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर नरेंद्र भूषण को अविरल काव्य शिरोमणि सम्मान
लखनऊ, ‘अविरल सेवा संस्थान’, अलीगंज, सामाजिक, साँस्कृतिक, साहित्यिक एवं शैक्षणिक उपक्रम, का ‘सम्मान एवं काव्य समारोह’ संस्थान के अध्यक्ष डाॅ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’ के आवास एवं संस्थान के कार्यालय, 60 दयाल फोर्ट, अलीगंज, लखनऊ में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 दिनेश चन्द्र अवस्थी ने की। मुख्य अतिथि रवि मोहन अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि द्वय रवीन्द्रनाथ तिवारी एवं डॉक्टर सुनील कुमार बाजपेई की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। समारोह का श्रेष्ठ संचालन संस्थान के उपाध्यक्ष हरिमोहन बाजपेयी ‘माधव’ एवं महासचिव, डॉक्टर चन्द्र देव दीक्षित ‘चन्द्र’ जी ने किया।
समारोह का प्रारम्भ डॉ सरला शर्मा की सुमधुर वाणी वन्दना से हुआ। समारोह में राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की महामंत्री डाॅ0 सीमा गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही।
समारोह में साहित्यिक उपलब्धियों हेतु वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 नरेन्द्र भूषण को ‘अविरल काव्य शिरोमणि’ एवं सर्वप्रिय कवयित्री डाॅ0 सरला शर्मा को ‘अविरल काव्य गंगा’ से सम्मानित किया गया।
समारोह में डाॅ0 हरी प्रकाश अग्रवाल ‘हरि’, निर्भय नारायण गुप्त, आलोक रावत, ,डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता, डॉक्टर रेनू वर्मा, डॉक्टर रेनू द्विवेदी, पूर्णिमा बेदार, सरोज आर्यावर्ती, डाॅ0 अवधी हरि, डाॅ0 सुधा मिश्रा, डाॅ0 अर्चना प्रकाश , डॉ संदीप शर्मा , प्रभु श्री मिश्र , डॉक्टर अनिल कुमार ‘बेअदब लखनवी’ ,रामराज भारती फतेहपुरी, डॉ अलका अस्थाना प्रमोद श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव ,प्रोफेसर के एस कुशवाहा , राकेश गुप्ता , एडवोकेट द्विवेदी आदि बहुत सारे स्वनामधन्य कवि -कवयित्रियों द्वारा मनमोहक कविताओं के पाठ के द्वारा कार्यक्रम को ऊंचाइयां दी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required