Search for:

आज़ादी का मतलब ( फायकु )

आज़ादी का मतलब ( फायकु )

डॉ.बन्सीलाल गाडीलोहार, नाशिक

आज़ादी का तात्पर्य नहीं
गुलामी तनमन की
सहते रहना ।

आज़ादी का अर्थ नहीं
दूसरों के अधिकार
हनन करना ।

आज़ादी का मतलब नहीं
अपना ही मतलब
साधते रहना ।

आज़ादी का तात्पर्य नहीं
स्वैराचार से अपना
मार्ग अपनाना ।

आज़ादी का अर्थ नही
निजी स्वतंत्रता का
प्रदर्शन करना ।

आज़ादी का मतलब नहीं
बेतुकी बकवास,बढ़ा
चढ़ाकर बोलना ।

आज़ादी का तात्पर्य नहीं
दूसरों के सम्मान
ठेंस पहूंचाना ।

आज़ादी का अर्थ नहीं
अपनी ही ढफली और
राग अलापना ।

आज़ादी का मतलब नहीं
देश ने क्या
दिया किया ?

आज़ादी का तात्पर्य नहीं
टुकड़े गैंगवाले भद्दे
नारे देना ।

आज़ादी का अर्थ नहीं
धर्मांधता के आगे
नतमस्तक होना ।

आज़ादी का अर्थ नहीं
अपने कर्तव्य से
विमुख होना।

आज़ादी का मतलब नहीं
संविधान पर ही
उंगली उठाना ।

आज़ादी का तात्पर्य नहीं
दूसरों को कम
आंकते रहना ।

आज़ादी का अर्थ नहीं
लोकतांत्रिक सिद्धांतों की
उपेक्षा करना।

आज़ादी का मतलब नहीं
अख़बारों मिडिया की
सुर्खियां बटोरना ।

आज़ादी का तात्पर्य नहीं
किसी के विचारों
को दबाना

आज़ादी का अर्थ नहीं
अपने देश को
कलंकित करना।

आज़ादी का अर्थ नहीं
दुर्बल दीन को
सताना रुलाना।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required