साहित्यिक आयोजन संपन्न
साहित्यिक आयोजन संपन्न
खुर्जा – दिनांक 15/08/2024 को साहित्यकार संगम संस्था खुर्जा के तत्वावधान में “एक शाम शहीदों के नाम ” काव्य संध्या का आयोजन बृन्दावन विहार कॉलोनी में श्री ओमप्रकाश शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य के आवास पर किया गया l सर्वप्रथम संस्था के सचिव डॉ. बिश्वम्भर दयाल अवस्थी ने काव्य संध्या के संचालन का कार्य भार श्री देवकुमार शर्मा को सौंपा l मंचस्थ पदाधिकारियों में संस्था अध्यक्ष श्री प्रेमकुमार शर्मा, संस्था संरक्षक डॉ. केशव कल्पांत, मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र शर्मा पूर्व चेयर मैन खुर्जा, विशिष्ठ अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार वशिष्ठ, कार्यक्रम संयोजक श्री ओमप्रकाश शर्मा, संस्था सचिव डॉ बिश्वम्भर दयाल अवस्थी रहे l संस्था के सदस्यों द्वारा मंचाशीन पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l संस्था के अध्यक्ष श्री प्रेमकुमार शर्मा, संरक्षक डॉ. केशव कल्पांत, मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र शर्मा, विशिष्ठ अतिथि श्री नरेन्द्र वशिष्ठ द्वारा सरस्वती का माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया l “है शत -शत नमन शहीदों को, कोटि -कोटि प्रणाम l”जयप्रकाश शर्मा ने,” क्यों उपमा दें चंदा की “मदनेश शर्मा ने तथा “हिन्द के बहादुरो तुम्हें धरा पुकारती l तुम्हीं हो मातृभूमि के सपूत मीत भारती ll डॉ. बिश्वम्भर दयाल अवस्थी ने तथा डॉ. केशव कल्पांत ने कहा “न तो धन चाहिए न रतन चाहिए I न किसी की धरा न गगन चाहिए l वंदना तुम करो या इवादत करो l धर्म से पहले हमको वतन चाहिए l तथा प्रेम कुमार शर्मा प्रेम द्वारा ” भारत है वीरों की भूमि वीर यहाँ पर अनेक हुए l अपने देश धर्म की खातिर दीवारों में चिने गए l” डॉ. साधना अग्रवाल ने -“जी चाहता है कोई नेक काम हो जाये l मेरी हर सांस देश के ही नाम हो जाये l” ऋतु गुप्ता ने “एक मां का लाल तिरंगे में लिपटा आया है l ऐसा मां भारती का जाया है l” अंकित सारस्वत ने “बहती आँखों के अश्रु विन्दु गंगा समान हो जाते हैं l”
देवकुमार शर्मा, यशी शर्मा, कृतिका शर्मा, अमित कुमार शर्मा, नीतू सिंह, सुनील दीक्षित, आदि कवियों ने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया l इसके अलावा डॉ. एल. बी. चौरसिया, रामनिवास कंसल, दुष्यन्त कुमार, मनीष गुप्ता, धनेश कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, अनिल सोनी, हिमांशु अवस्थी, रीना शर्मा , हरीश शर्मा आदि मौजूद रहे l