शीला वर्मा मीरा एवं अस्थाना महेश को नेपाल में मिला पर्याकाव्य सृजन सम्मान
शीला वर्मा मीरा एवं अस्थाना महेश को नेपाल में मिला पर्याकाव्य सृजन सम्मान
लखनऊ/नेपाल, मित्र देश नेपाल की, लुम्बिनी प्रदेश सरकार, वर्दघाट नगर पालिका, जि नवलपरासी व डा घनश्याम न्यौपाने, कुलपति, वर्दघाट प्रज्ञा प्रतिष्ठान के आमंत्रण पर, रमा साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच की संस्थापक-अध्यक्ष शीला वर्मा “मीरा”
एवं महेश प्रकाश अष्ठाना “त्रिदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय साहित्य एव॔ पर्याकाव्य गोष्ठी” में सहभागी रहे व अपनी रचनाओं से, मित्र देश नेपाल के लोगो से वाहवाही पा भारत का नाम रौशन किया।
प्रदेश सरकार द्वारा “पर्याकाव्य सृजन सम्मान” पा गौरवान्वित हुए।