Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • खुर्जा के शिक्षक एवं वरिष्ठ कवि, डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी वाराणसी में डी. लिट. की मानद उपाधि से किए गए सम्मानित

खुर्जा के शिक्षक एवं वरिष्ठ कवि, डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी वाराणसी में डी. लिट. की मानद उपाधि से किए गए सम्मानित

खुर्जा के शिक्षक एवं वरिष्ठ कवि, डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी वाराणसी में डी. लिट. की मानद उपाधि से किए गए सम्मानित

दिनांक 31 मार्च 2025 को वाराणसी महानगर के पहड़िया नकखी घाट तपोवन आश्रम के पास श्रीगणेश श्रीवास्तव के लान में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद के संस्थापक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक नाट्य रंगकर्मी विजयकुमार गुप्ता के प्रमुख संयोजन में स्वास्थ्य वर्धक हसो हसाओ रेला एवं नव संवतसर अभिनन्दन समारोह का आयोजन ओम प्रकाश ओम की अध्यक्षता में किया गया।अति विशिष्ट अतिथि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को रायबरेली काव्यमंच के संस्थापक डॉ.शिवनाथ सिंह शिव ने अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र आदि भेंट करके विशेष रूप से सम्मानित किया। तथा काशी हिंदी विद्यापीठ के कुल सचिव कवि इंद्रजीत तिवारी ने खुर्जा की प्रतिष्ठित संस्था जे. ए. एस. इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं वरिष्ठ कवि, साहित्यकार संगम संस्था खुर्जा के सचिव डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को डी. लिट. (विद्या – सागर )मानद सम्मान से सम्मानित किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required