स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई –
स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई –
# सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली ।
गोरखपुर:: विकास खंड सहजनवा के प्राथमिक विद्यालय हरपुर बुदहट व पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय हरपुर बुदहट में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सर्व प्रथम विद्यालय में बच्चों के आगमन पर विद्यालय परिवार के द्बारा बच्चों को तिलक लगाकर विद्यालय परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारो से मुख्य द्वार पर स्वागत करते हुए छात्रों के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए विद्यालय परिसर में प्रवेश कराकर स्वागत किया गया।
सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली गई। रैली को प्राथमिक शिक्षक संघ – सहजनवा के अध्यक्ष महेश शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय प्रांगण से निकलकर पूरे ग्राम सभा का भ्रमण के दौरान शामिल बच्चे अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
हम बच्चों का नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है।।
पढ़ेंगे पढ़ायेंगे उन्नत देश बनायेंगे।।
पापा सुन लो विनय हमारी पढ़ने की है उम्र हमारी।।
मम्मी पापा हमें पढ़ाओं स्कूल जाकर नाम लिखाओ।।
…. आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली पूरे ग्राम सभा का भ्रमण करते हुए विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। संघ के अध्यक्ष महेश शुक्ल ने अभिभावकों शिक्षकों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्बारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत छात्रों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें मुफ्त यूनिफार्म बैग जूता मोजा किताब आदि के अलावा 12 सौ रुपया अभिभावकों के खाते में सरकार द्बारा भेजा जा रहा है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को अपने नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन करायें, श अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजें। क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य है। इस अवसर पर अनंत राम त्रिपाठी, ममताप्रीति श्रीवास्तव, आकांक्षा राय, संध्या भारती, बिंदु कुमारी, प्रतिमा निगम, अनुराधा सिंह, इंदु शुक्ला, कमला देवी, राजमती देवी सहित सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं बच्चों के अभिभावकगण मौजूद रहे।