Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • वरिष्ठ नागरिक परिषद का सम्मान महोत्सव सानन्द सम्पन्न

वरिष्ठ नागरिक परिषद का सम्मान महोत्सव सानन्द सम्पन्न

 

जबलपुर – भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के सुरक्षा संस्थान, आयुध निर्माणियों की अपनी अपनी सेवाएं पूर्ण कर अब समाज सेवा करने वाले वरिष्ठ नागरिक परिषद जबलपुर के 60 वर्ष से लेकर 86 वर्ष की उम्र तक के सदस्य एक दूसरे से मिलकर अभिभूत हो गए ।नगर के गीतांजली रिसोर्ट,टेगौर गॉर्डन सदर में भारत माँ की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कमलेश अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम जबलपुर एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ ए0के0 सुधांशु एडिशनल डायरेक्टर सीजीएचएस, डॉ संजय नागराज,डायरेक्टर मार्बल सिटी हॉस्पिटल जबलपुर, डॉ इस रंजन, सीनियर सिटीजन नरेन्द्र तिवारी, रामप्रवेश सिंह, एड. अमित अग्रवाल का स्वागत अध्यक्ष काजल विश्वास, सचिव दिव्य कांत निगम, संगठन मंत्री अनिल शुक्ला, कोषाध्यक्ष गुरुमुख दास ने तिलक, पुष्पहार व शॉल भेंट कर किया ।
वही आतिथियों ने वरिष्ठ नागरिक परिषद के वार्षिक कलेंडर का विमोचन कर वरिष्ठ नागरिकों का तिलक लगाकर शॉल भेंट कर सम्मान किया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष काजल विश्वास ने स्वागत उद्बोधन में परिषद के कार्यकलापों व इलाज में सहयोग करने वालों की सराहना की। मुख्यातिथि कमलेश अग्रवाल ने वरिष्ठ जनों का सम्मान करना बहुत पुण्य का कार्य बताया एवं जब कभी सहयोग की जरूरत पड़े किसी भी समय बताने को कहा। डॉ संजय नागराज, डायरेक्टर मार्बल सिटी हॉस्पिटल ने सेवा भाव और अच्छा इलाज की बात कही। सीजीएचएस के एडिशनल डायरेक्टर डॉ सुधांशु के ठंड के सीजन में बचाव के शानदार टिप्स दिए और वरिष्ठ नागरिक को बेहतर से बेहतर इलाज व मेडिशन के लिए भरोसा दिलाया।श्रमिक नेता नरेंद्र तिवारी व राम प्रवेश सिंह ने भी वरिष्ठ साथियों की हौसलाफजाई करते हुए हमेशा सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन मंत्री व समारोह सयोजक अनिल शुक्ला ने किया वही आभार ऑडिटर ओ पी लाल ने प्रकट किया ।इस समारोह को सफल बनाने में काजल विश्वास, दी के निगम, अनिल शुक्ला, गुरुमुखदास, पुष्पा फबे, जी विश्वकर्मा, पूरन झारिया, के सुब्बा, सन्तोष पवार, रामसिंह ठाकुर, जगदीश पटेल, एम एल अगिनहोत्री, रमेश रजक,सहित परिषद के अन्य सदस्यों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required