खुर्जा के वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी”वाचस्पति” काव्य गरिमा सम्मान से किए गए सम्मानित
खुर्जा के वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी”वाचस्पति” काव्य गरिमा सम्मान से किए गए सम्मानित
सरस्वती हिंदी महाविद्यालय फाउंडेशन हैदराबाद तेलंगाना के सौजन्य से विशेष संचालक डॉ. गुंडाल विजय कुमार , डॉ. कवि संगम त्रिपाठी एवं संचालिका बासंती दीपशिखा द्वारा दि.10/04/2025 को विशेष साप्ताहिक ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों के अनेक कवियों ने काव्यपाठ किया। इस काव्यगोष्ठी में वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी” वाचस्पति” खुर्जा, बुलंदशहर (उ. प्र.) ने भी अपने बासंती छटा के छन्दों द्वारा सभी लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सरस्वती हिंदी महाविद्यालय फाउंडेशन हैदराबाद तेलंगाना द्वारा डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को ” काव्य गरिमा सम्मान ” से सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व भी डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी “वाचस्पति” को हिंदी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा भी विद्या – वाचस्पति, विद्या – सागर एवं मानद स्मृति सम्मान 2025 से भी सम्मानित किया जा चुका है।