दीपा कुमारी प्रेरणा सभा की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं
जबलपुर – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान में लोग शामिल होकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो कि ऐतिहासिक है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दीपा कुमारी गढ़वा झारखंड को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। संतोष कुमार पाठक जी संरक्षक ने दीपा कुमारी को पदस्थ करने की अनुशंसा की व डॉ गुंडाल विजय कुमार सलाहकार ने समर्थन किया।
दीपा कुमारी हिंदी विभाग में प्रवक्ता है व हिंदी प्रचार प्रसार हेतु समर्पित हैं। दीपा कुमारी को डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ लाल सिंह किरार, पप्पू सोनी, रामगोपाल जाटव विद्रोही, डॉ हरेंद्र हर्ष, प्रदीप त्रिपाठी, राजकुमारी रैकवार राज, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी व हिमांशु पाठक ने बधाई दी है।