Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंडियन आइकन अवार्ड से सम्मानित प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंडियन आइकन अवार्ड से सम्मानित प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंडियन आइकन अवार्ड से सम्मानित प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा

बैतूल : आमला शहर के मेहरा समाज के श्री मनलाल बड़ोदे राधेप्रेम मेहरा (कवि/लेखक/समाजसेवी) की धर्मपत्नी एवं डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा (शिक्षक/कवि/लेखक/समाजसेवी) की पूज्य माताजी तथा श्रीमती आरती बड़ोदे प्रियाश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) की सासूजी श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) को समाजहित में निरंतर प्रयासरत एवं सेवारत होने हेतु “फेमस पीपुल इंडियन वर्ल्ड” संस्थान के द्वारा जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंडियन आइकन अवार्ड-2025” से विभूषित कर गौरवांवित किया है।
आमला शहर सहित ग्राम कनौजिया चौहान परिवार, ग्राम बानूर बड़ोदे परिवार एवं मूलनिवासी मेहरा समाज का नाम रोशन करके अद्वितीय उपलब्धि के लिए पूरे घर-परिवार में खुशी का माहोल है। सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदारों, ग्राम, नगरवासियों के द्वारा इनको अनेक बधाइयां व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना सहित अनंत शुभकामनाएं दी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required