अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक आयोजन संपन्न
अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक आयोजन संपन्न
काव्य गोष्ठी “निर्मल रोशन साहित्य मंच, अमेरिका” ने रविवार 2 फरवरी 2025 को ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मंजू अशोक राजाभोज भंडारा (महाराष्ट्र) जो एक लेखिका,कवियत्री और उपन्यासकार है ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि उनके जीवन में कल वह खूबसूरत पल फिर दोबारा लौटकर आया इसके पहले भी वे एक बार इसी मंच से और जुड़ चुकी है जिसके बारे में उन्होंने कभी नही सोचा था। ऐसे वे कई बार अपने भारत के आभासी मंच पर अपनी रचनाओं का पाठ कर चुकी हूँ लेकिन कल उन्हें दोबारा न्यूजर्सी से लाइव निर्मल रोशन साहित्यिक मंच, अमेरिका ‘भाषा एवं संस्कृति को समर्पित’ बसंत ऋतु अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी पर जुड़ने का मौका मिला जो उनके जीवन का बहुत ही खूबसूरत एहसास है। इस मंच की संस्थापक और संचालक आ. सुषमा मल्होत्रा जी, न्यूजर्सी से, सह-संयोजक आ. वेद मल्होत्रा जी, न्यूजर्सी से, मुख्य अतिथि आ. हरीश कुमार सिंह भदौरिया जी, आगरा से, अध्यक्ष आ.अविनाश कुमार पाण्डेय प. चम्पारण जी, बिहार से, मुख्य अतिथि आ. अमरेंद्र कुमार जी, मिशिगन से । इस काव्य गोष्ठी में अलग-अलग जगह जैसे लुधियाना, दिल्ली , मेरीलैंड, न्यूजर्सी और भी ऐसे ही देश विदेश के कई रचनाकारों ने जुड़कर हिस्सा लिया। मंजू आ. सुषमा जी और मंच का तहे दिल से धन्यवाद करती है उनका कहना है जब भी उन्हें इस मंच से जुड़ने का मौका मिलेगा वे जरूर जुड़ना चाहेगी।
कवि संगम त्रिपाठी ने बधाई दी और अपने विज्ञप्ति में कहा कि ऐसे आयोजन से हिंदी के प्रचार-प्रसार में बल मिलता है।