Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • डाक्टर कर्नल आदि शंकर मिश्र को अब ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि:

डाक्टर कर्नल आदि शंकर मिश्र को अब ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि:

डाक्टर कर्नल आदि शंकर मिश्र को अब ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि:

लखनऊ,
कवि/साहित्यकार/लेखक डाक्टर कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’ को काशी हिन्दी विद्यापीठ के द्वारा ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि से नवाज़ा गया है। डा० कर्नल मिश्र को उनकी निरंतर अथक साहित्यिक सेवाओं के लिये ‘विद्या वाचस्पति’ की यह मानद उपाधि दी गई है। ज्ञातव्य हो कि डा० कर्नल मिश्र को उन्हें छियत्तर वर्ष की आयु में डाक्टरेट की मानद उपाधि से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।
डा० कर्नल मिश्र के सात ‘काव्य – संग्रह’, दो लेख/ सुभाषित संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं, इसके अतिरिक्त कई अन्य ‘काव्य संग्रह’ शीघ्र ही प्रकाशित हो रहे हैं। डा० मिश्र बीस से अधिक साझा ‘काव्य-संग्रह’ में सह-लेखक/कवि भी हैं तथा प्रतिदिन विभिन्न समाचार पत्रों में उनकी कवितायें व लेख प्रकाशित होते हैं।

डा० कर्नल मिश्र को साहित्य क्षेत्र में ओएमजी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो चुका है साथ ही हिंदी सेवी सम्मान, काव्य रत्न सम्मान, श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, कृतिकार सम्मान सहित लगभग 185 से अधिक सम्मान पत्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जा चुके हैं। ‎

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required