अंतरराष्ट्रीय महिला मंच की गोष्ठी संपन्न
अंतरराष्ट्रीय महिला मंच की गोष्ठी संपन्न
सिहोरा – अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच मन से मंच तक की जबलपुर इकाई की मासिक गोष्ठी दिनाँक 28/4/2024 दिन रविवार को ऑनलाइन सम्पन्न हुई। डॉ मुकुल तिवारी जी की अध्यक्षता में और सुषमा खरे के संचालन में सभी स्थानीय और शहर के बाहर से भी कवियत्री बहनों ने अपनी सहभागिता प्रदान की और सुन्दर रचनाएं प्रस्तुत कर एक दूसरे का उत्साहवर्धन भी किया ।
कार्यक्रम में चंदा देवी सराफ , निर्मला डोंगरे , आरती नायक जी , भारती पाराशर जी , संतोषी कोरी , पुष्पा मिश्रा , दीप्ति खरे , डॉ आशा श्रीवास्तव जी , आशा निर्मल जैन जी और डॉ मुकुल तिवारी सुषमा खरे , मंजूलता आर्य शामिल रहे।
डॉ सुषमा खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया ।