Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • मुक्तकंठ साहित्य समिति का कार्यक्रम संपन्न

मुक्तकंठ साहित्य समिति का कार्यक्रम संपन्न

मुक्तकंठ साहित्य समिति का कार्यक्रम संपन्न

भिलाई – मुक्तकंठ साहित्य समिति एवं बंगीय साहित्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में हिंदू मिलन मंदिर प्रगति नगर में एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर से पधारे वरिष्ठ व्यंग्यकार, लेखक कथाकार , उपन्यासकार व सेवा निवृत्त सेलटेक्स कमिश्नर डॉ महेन्द्र कुमार ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ साहित्यकार कवि व मुक्तकंठ साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक – सी आई डी, व वरिष्ठ साहित्यकार तथा मुक्तकंठ साहित्य समिति के *प्रधान संरक्षक नरेंद्र कुमार सिक्केवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में बंगीय साहित्य संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार बाणी चक्रवर्ती इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुक्तकंठ साहित्य समिति के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार व मुक्तकंठ के प्रधान संपादक रजनीकांत श्रीवास्तव के अलावा वरिष्ठ समाज सेवी व हिंदू मिलन मंदिर के अध्यक्ष अतनु बनर्जी, मुक्तकंठ बुलेटिन के संपादक व वरिष्ठ साहित्यकार प्रदीप भट्टाचार्य तथा बंगीय साहित्य संस्था के पत्रिका मध्यबलय के संपादक दुलाल समाद्दार आदि मंच पर आसीन थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर धूप-दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। उपस्थित दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने मंचस्थ अतिथियों का स्वागत श्रीफल व पुष्प गुच्छ से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ महेंद्र कुमार ठाकुर जी को मुक्तकंठ साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल व बंगीय साहित्य संस्था के अध्यक्ष बाणी चक्रवर्ती ने मिलकर शाल श्रीफल व पुष्प गुच्छा से सम्मानित किया।
इसके पश्चात मुक्तकंठ साहित्य समिति के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य ने मुक्तकंठ बुलेटिन का लोकार्पण मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के करकमलों द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। प्रथम सत्र में संचालन का दायित्व मुक्तकंठ साहित्य समिति के महासचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश शर्मा ने बेहतर ढंग से निभाया। इसके बाद उपस्थित मुक्तकंठ साहित्य समिति से जुड़े रचनाकारों एवं बंगीय साहित्य संस्था के रचनाकारों ने हिंदी व बांग्ला में बारी बारी से कविता पाठ किया। कवि सम्मेलन का बेहतरीन संचालन मुक्तकंठ साहित्य समिति के उप सचिव सी ए भूषण चिपड़े करते हुए निम्न रचनाकारों को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किए – सुजाता सेन, स्मृति दत्ता, सोमाली शर्मा, सुरेश बंछोर, हाजी रियाज़ खान गौहर, डॉ नौशाद सिद्दिकी, जीवन हालदार, ओम प्रकाश जयसवाल, प्रकाश चन्द्र मंडल, डॉ बीना सिंह ‘रागी’, नीलकंठ देवांगन, पल्लव चटर्जी, ब्रिजेश मल्लिक, दुलाल समाद्दार, वासुदेव भट्टाचार्य, पुलिन बिहारी पाल, समरेन्द्र बिश्वास, ओमवीर करण, रीत सिंह, ओमप्रकाश शर्मा व संचालक सी ए भूषण चिपड़े के अलावा मंचस्थ अतिथियों में प्रदीप भट्टाचार्य, दुलाल समाद्दार, बाणी चक्रवर्ती, रजनीकांत श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर नरेंद्र कुमार सिक्केवाल व अंत में अध्यक्षता कर रहे गोविंद पाल आदि लोगों ने वक्तव्य रखते हुए अपनी अपनी रचनाओं का पाठ किया। इसके अलावा श्रोताओं व दर्शक के रुप में सुबीर राय, पुनित गुप्ता, आर एन देब नाथ, गोपाल शर्मा,संजय निखारे, बिपुल सेन, आदि बहुत से लोग उपस्थित होकर कवि सम्मेलन का आनंद उठाया। आभार प्रदर्शन मुक्तकंठ साहित्य समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मंडल ने सबको आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required