मुक्तिका पब्लिकेशन द्वारा श्री राम नवमी पर विशेष काव्यपाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ
मुक्तिका पब्लिकेशन द्वारा श्री राम नवमी पर विशेष काव्यपाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ
मुक्तिका पब्लिकेशन परिवार द्वारा “श्री राम नवमी” पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके संस्थापक अजय कुमार द्विवेदी , कानपुर , उ. प्र. एवं सह संस्थापक ममता जायसवाल रायपुर, छत्तीसगढ़ ने बताया भारत वर्ष के अलग राज्यों से रचनाकारों ने भगवान श्री राम जी के प्रति भजन, गीत, कविता गाकर अपना प्रेम दिखाया कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति सिंह वाराणसी, उप्र जी ने सरस्वती वंदना गाकर की जिसके बाद अंजली सक्सेना राष्ट्रीय महासचिव नवी मुंबई, महाराष्ट्र, एकता चतुर्वेदी करहिया गाजीपुर उ प्र , शीतल गुप्ता जम्मू, डॉ ऋषिका वर्मा उत्तराखंड , ज्योति राठौर विशाखापट्टनम , संजीदा खानम जोधपुर राजस्थान, संध्या चतुर्वेदी, मथुरा उत्तर प्रदेश , सुनीता मलिक सोलंकी मुजफ्फरनगर उप्र, सौ. मंजूषा राजाभोज
भंडारा, महाराष्ट्र, मीनाक्षी जोशी उ प्र,मुकुंद शर्मा गाजियाबाद उ प्र, सभी ने एक से बढ़कर एक भजन, गीत, कविता गाकर सबकी वाह वाही बटोरी। बताते चले 2 घंटे चले इस कार्यक्रम को फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया गया जिसको अब तक हजारों लोग अपना प्यार दे चुके है। कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म, संस्कृति एवं भगवान श्री राम जी के प्रति अपने भाव को प्रदर्शित करने के लिए किया गय। आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।