Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • स्मार्ट कृषि उपज मंडी की आवश्यकता है – जबलपुर चेम्बर।

स्मार्ट कृषि उपज मंडी की आवश्यकता है – जबलपुर चेम्बर।

स्मार्ट कृषि उपज मंडी की आवश्यकता है – जबलपुर चेम्बर।

जबलपुर। जबलपुर शहर के बढ़ते विस्तार के कारण 50 वर्ष पूर्व बनी 55 एकड़ में जबलपुर की कृषि उपज मंडी पुरानी और छोटी पड़ गई है। बीच शहर में आने के कारण समस्या बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर किसान को अपने कृषि उत्पाद को लाने ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं व्यापारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। यातायात व्यवस्था भी चौपट हो जाती है। इस समस्या को लेकर आज जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों एवं जबलपुर थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष अजीत साहू एवं जबलपुर थौक सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक जबलपुर चेम्बर कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें विस्तार से इस समस्या के निवारण के लिये सुझाव लिये गये। बैठक में जबलपुर थोक सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारी ने एक नई *”मार्डन टेक्नॉलोजी युक्त स्मार्ट कृषि उपज मंडी”* की आवश्यकता पर जोर दिया।
जबलपुर में लगभग 200 एकड़ में *”स्मार्ट कृषि उपज मंडी”* बनाने पर जोर दिया। जबलपुर में बनने वाले रिंग रोड में यह मंडी बनाई जाये ताकि वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार यह मंडी नये और आधुनिक रुप में बने। जबलपुर चेम्बर के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने कहा है कि किसान और व्यापारियों की समस्या का एक मात्र उपाय है कि वर्तमान कृषि उपज मंडी परिसर नई बाईपास रोड में बनाया जाये।
विगत वर्ष केंन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी एवं जबलपुर चेम्बर के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में निर्णय लिया गया था कि जबलपुर के विभिन्न ट्रेडों के थोक व्यवसाईयों के लिये एक आधुनिक होल सेल मार्केट बनाया जाएगा जिसमें सभी थोक व्यापारी सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शहर के बाहर रिंग रोड के किनारे थोक व्यवसायी परिसर का निर्माण किया जावेगा जिससे थोक व्यवसायी अपना व्यापार सुविधा पूर्वक कर सकें। चेम्बर ने जिला प्रशासन (कलेक्टर) से अनुरोध किया है कि थोक व्यवसाईयों के लिये एक मास्टर प्लान तैयार कर माननीय केबिनेट मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को भेजने का कष्ट करें ताकि एक समुचित सर्वसुविधायुक्त एक व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण हो सके जिसका पैसा केन्द्र सरकार देने को तैयार है।
जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय बख्तावर, अजय अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, वीरेन्द्र केशरवानी, नरिंदर सिंह पांधे, अरुण पवार, बलदीप सिंह मैनी, निखिल पाहवा, दीपक सेठी, राकेश श्रीवास्तव, देवी सिंह पटेल, शशिकांत पांडेय, रोशन मुलतानी, उमेश ग्रावकर आदि बैठक उपस्थित थे।

शशिकांत पांडेय
(प्रवक्ता)

दीपक सेठी
जबलपुर
मध्य प्रदेश

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required