” जिंदगी के कई रंग, दोस्ती के संग ” ( उपन्यास समीक्षा )
हमारा बचपन बहुत ही प्यारा होता है और बचपन की दोस्ती अपनी यादों की छाप ताउम्र मिटने नहीं देती। उन्हीं खूबसूरत लम्हों को लेखिका ने उपन्यास के माध्यम से समाज में चित्रित करने का प्रयास किया है।
जिंदगी के रंग दोस्ती के संग उपन्यास में लेखिका मंजू अशोक राजाभोज ने जीवन के रंगों को जीवंत बनाए रखने के लिए सभी किरदारों को न्याय देते हुए उपन्यास के पन्नों में बखूबी रंग भरने का प्रयास किया है जो सार्थक तभी होगा जब पाठक इस कृति को पढ़ेंगे।
लेखिका ने जिंदगी के हर पहलुओं को उजागर करने की छोटी सी कोशिश की है ……..जिससे समाज व नव पीढ़ी को प्रेरणा मिले और अनुभूति जो महसूस होती है उसकी याद हर पल मन मस्तिष्क में मिठास घोलती रहे।
लेखिका- मंजू अशोक राजाभोज
उपन्यास – ” जिंदगी के कई रंग दोस्ती के संग ”
आर्या पब्लिकेशन लखनऊ उत्तर प्रदेश
संपर्क – 8788867704
( समीक्षक – कवि संगम त्रिपाठी )