विश्व गुरु भारत गौरव सम्मान से सम्मानित डॉ. बिश्वम्भर दयाल अवस्थी
विश्व गुरु भारत गौरव सम्मान से सम्मानित
डॉ. बिश्वम्भर दयाल अवस्थी
शिक्षा साहित्य कला संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर खुर्जा (बुलंदशहर )का नाम रोशन करने वाले अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. बिश्वम्भर दयाल अवस्थी को शिक्षक दिवस पर – विश्व गुरु भारत गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया l डॉ. अवस्थी को यह सम्मान श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन के द्वारा दिया गया है l इस फाउंडेशन के उत्कृष्ट सामाजिक सेवा की प्रशंसा भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा भी की गयी है l डॉ. अवस्थी को दिनांक 08/09/2024 को सतमोला कवियों की चौपाल – साधना टी. वी. चैनल नॉएडा द्वारा भी सम्मानित किया गया है l इस वर्ष विश्व गुरु भारत गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित होने पर डॉ. अवस्थी को अनेक शैक्षिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थाओं, साहित्यकार संगम संस्था खुर्जा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों और खुर्जा के निवासियों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं l
सचिव
डॉ. बिश्वम्भर दयाल अवस्थी
साहित्यकार संगम संस्था खुर्जा