Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • साहित्य उपवन रचनाकार के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती काव्य समागम धूम धाम से सम्पन्न

साहित्य उपवन रचनाकार के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती काव्य समागम धूम धाम से सम्पन्न

साहित्य उपवन रचनाकार के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती काव्य समागम धूम धाम से सम्पन्न

साहित्य उपवन रचनाकार के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती काव्य समागम बहुत ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज कवि आर डी गौतम विनम्र जी द्वारा बुद्ध वंदना से हुआ। उपवन की स्वर कोकिला अंशी कमल ने मधुरिम स्वर में स्वागत गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया‌। मंच की शोभा बढ़ाने वाले साहित्य के क‌ई श्रेष्ठ हस्ताक्षर जिनमें कार्यक्रम अध्यक्षा डाॅ. सुनीता सक्सेना जी, मुख्य अतिथि कवयित्री शोभना श्याम जी, विशिष्ट अतिथि आ. मदन लाल राज जी, सारस्वत अतिथि डाॅ. अशोक मधुप जी, उपवन के संरक्षक डाॅ. राकेश सक्सेना जी, उपवन के मार्गदर्शक डाॅ. अशोक कुमार मयंक जी, एवं सिद्धार्थ बुद्ध विहार के अध्यक्ष / भूतपूर्व विधायक श्री बलजोर सिंह जी रहे। यह विशुद्ध काव्य गोष्ठी बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी इसलिए सभी रचनाकारों ने अपने काव्य पाठ में बाबा साहेब के संघर्ष को केंद्र में रखकर काव्य पाठ किया। इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बहुत सारे साहित्य प्रेमी बने। शिरकत करने वाले सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ करके श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन बहुत ही संक्षिप्त और सधा हुआ सुधा बसोर सौम्या व आर डी गौतम विनम्र ने समवेत रूप से किया।
साहित्य उपवन रचनाकार की व्यवस्थापिका कार्यकारी अध्यक्षा संगीता मिश्रा ने पहले तो तैयारी में जान झोक दी और आज कार्यक्रम की फोटो और वीडियो फेसबुक पटल पर प्रेषित करके सैकड़ों साहित्य प्रेमियों को घर बैठकर ही इस अद्भुत कार्यक्रम का आनंद दिलवाया। इस अवसर पर उपवन के युवा कवि डाॅ. कृष्ण कान्त मिश्र जी की पुस्तक ‘दिव्याजंलि’ का विमोचन उपवन के संरक्षक डाॅ. राकेश सक्सेना जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। मंच के अध्यक्ष रोहित रोज ने हर प्रतिभागी का उत्साहवर्धन और आभार प्रकट किया। उपवन के अन्य पदाधिकारी जो कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये वे सभी फेसबुक पर कार्यक्रम को देखकर प्रफुल्लित होते रहे। कार्यक्रम को अपनी गरिमामई उपस्थिति व मनभावन प्रस्तुति से सफल बनाने वाले मुख्य रचनाकार हैं –
डाॅ. राकेश सक्सेना जी, डाॅ. अशोक कुमार मयंक जी, डाॅ. सुनीता सक्सेना जी, दिनेश आनंद जी, दिनेश कुमार जी, रजनीश त्यागी राज जी, स्नेहलता भारती जी, निवेदिता शर्मा जी, शोभना श्याम जी, डाॅ. अमृता अमृत जी, कंचन वार्ष्णेय कशिश जी, मदन लाल राज जी, ऊषा शर्मा जी, कृष्णकांत मिश्र जी, अंशी कमल जी(उत्तराखंड), कमला उनियाल जी(उत्तराखंड), संगीता बहुगुणा संगी जी (उत्तराखंड), डाॅ. नरेश सागर जी (हापुड़) सोनिया सरीन साहिबा जी, सुधा बसोर सौम्या जी, आर. डी. गौतम विनम्र जी, श्री सुरेंद्र खेड़ा जी (मेरठ), एडवोकेट पवन मल्होत्रा जी (हरियाणा), अलका जैन आनंदी जी, जय बहादुर सिंह राणा जी, रजनीकांत जी, डाॅ. अशोक मधुप जी (नोएडा), जितेंद्र जीत जी (नोएडा), प्रेम सागर प्रेम जी (नोएडा) महेंद्र चतुर्वेदी जी एवं डाॅ. रोहित रोज आदि रहे। कार्यक्रम सादगी सभ्यता और शालीनता के परिसर में सम्पन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम को कालोनीवासियों ने बड़े मन से सुना और सराहा। शिरकत करने वाले सभी कवि /कवयित्रियों को अंगवस्त्र एवं बैज देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मध्य में शीतल पानी, कोल्ड ड्रिंक एवं दिलकश चाय परोसी ग‌ई। कार्यक्रम का अंत स्नेह युक्त स्वादिष्ट भोजन के साथ सम्पन्न हुआ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required