राम नवमी पर भव्य दिव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन
“राम नवमी पर भव्य दिव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन”
सनातन संस्कृति को समर्पित कल्पकथा परिवार की संवाद प्रभारी श्रीमती ज्योति राघव सिंह ने बताया कि रविवार दिनाँक ०६ अप्रैल २०२५ को अपराह्न ४.३० बजे से कल्पकथा साहित्य संस्था की १९१वीं ऑनलाइन काव्यगोष्ठी में देश भर से जुड़े काव्य सुधिजनों ने राम जन्मोत्सव पर काव्य रचनाओं से मानों भक्ति रस बरसा दिया।
दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा जी के कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी से जुड़े विद्वत साहित्यकार श्री अवधेश प्रसाद मिश्र “मधुप” जी द्वारा गुरु वंदना, गणेश वंदना, एवं सरस्वती वंदना, के साथ हुआ।
आशुकवि भास्कर सिंह माणिक एवं पवनेश मिश्रा के मंच संचालन में डॉ ऊषा पाण्डेय शुभांगी, गोपाल कृष्ण बागी, डॉ अंजू सेमवाल, किरण अग्रवाल, अर्चित सावर्णी, पुष्पा साहू मीरा, अवधेश प्रसाद मिश्र मधुप, रानी शर्मा, ज्योति राघव सिंह, डॉ जया शर्मा ‘प्रियम्वदा’, भास्कर सिंह माणिक, डॉ. चंदा देवी स्वर्णकार, राधा श्री शर्मा जी, पवनेश मिश्रा, ने काव्य पाठ किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा जी ने गोपाल कृष्ण बागी जी के विचार की अनुशंसा करते हुए धर्म को समझने, एवं धर्मानुकूल आचरण करने की आवश्यकता पर बल देते हुए सहभागी रचनाकारों को भविष्य के मंगलकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश की श्रीमती किरण अग्रवाल जी ने “सर्वे भवन्तु सुखिन:” शान्ति पाठ के साथ के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।