भारत भूषण महंत श्री डॉ नानक दास जी महराज के नेतृत्व
भारत भूषण महंत श्री डॉ नानक दास जी महराज के नेतृत्व और कल्कि धाम पीठाधीश्वर संभल के आचार्य प्रमोद कृष्णन जी महराज, हरियाणा के स्वामी स्वामी जी संपूर्णानंद जी महराज, सद्गुरु कबीर समधी स्थली के महंत आचार्य विचार दास जी महराज, धाराधाम के संस्थापक संत श्री डॉ सौरभ जी महराज सहित अन्य गणमान्य अतिथियों गरिमामयी उपस्थिति तथा साहित्यकार, विचारक डॉ. अभिषेक कुमार के मंच संचालन में कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह का तीसरा संस्करण नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हॉल में दिनांक 27 फ़रवरी 2024 को *सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।* इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के समस्त राज्यों से होनहार प्रतिभावान असाधारण 100 महानुभावों को *कबीर कोहिनूर सम्मान 2024* से विभूषित किया गया। ज्ञात हो की इस कार्यक्रम के लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया और माननीय प्रधानमंत्री जी का शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ था जो अखिल भारतीय कबीर मठ के वेबसाइट पर दृष्टव्य है।