Search for:

मेरे प्यारे चांदमामा

मेरे प्यारे चांदमामा

मामा मामा चाँद मामा
चाँदनी तेरी फलकनामा
बहुत सुंदर दिखता मामा
धरती से दूर रहते हो मामा
बच्चों का दुलारा मामा चाँद गोपाल !

सागर मंथन में पैदा हुए हैं।
चाँद-लक्ष्मी भाई बहन हैं ।
माता लक्ष्मी सबकी माता है।
इसलिए यह सब का मामा हैं ।
यही चाँद मामा की कहानी
गोपाल !

सब बच्चे मामा कहते
उनको अपने पास बुलाते
उस केलिए इंतजार करते
दादी माँ की कहानी सुनते
सुनते-सुनते नींद में सो जाते
गोपाल !

ऊपर आकाश में रहता
रजत वर्ण में चमकता
तारों के बीचों-बीच रहता
पृथ्वी से बहुत दूर रहता
गगन विहारी है चाँद गोपाल !

पोरंकी नागराजु
कामवरपुकोटा

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required