पृथ्वीराज जयंती में विचार गोष्ठी एवं मैट्रिक टॉपर को किया गया सम्मानित
औरंगाबाद 2/6/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान स्मृति स्थल के प्रांगण में पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई।अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप नारायण सिंह ने किया।जबकि संचालन उपाध्यक्ष डॉ संजीव रंजन द्वारा किया गया।सर्वप्रथम पृथ्वीराज के आदमकद प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि अर्पित किया गया।तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के निदेशक धनंजय शर्मा, रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह,नगर परिषद औरंगाबाद के अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,अवकाश प्राप्त प्रोफेसर शिवपूजन सिंह एवं डॉ रामाधार सिंह, वरीय सदस्य कौशल प्रताप नारायण सिंह, संयोजक जगदीश सिंह, सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया।विचार गोष्ठी का विषय प्रवेश करते हुए सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह ने कहा कि ट्रस्ट अपने उद्देश्यों को धरातल पर लाने के लिए कृत संकल्पित है।वरीय सदस्य रामप्रवेश सिंह ने ट्रस्ट के महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। तो उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा ट्रस्ट के महत्वपूर्ण कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने संबोधन के क्रम में कहा कि आज सामाजिक कार्यों में बहुत कम लोग दिलचस्पी ले रहे हैं ऐसी स्थिति में ट्रस्ट के कार्य समाज के एक नजीर साबित हुए हैं। ट्रस्ट के वरीय सदस्य कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह, पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह,चंद्र प्रकाश विकास,गोरखनाथ सिंह,राम भजन सिंह,ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज विपरीत परिस्थिति में भी संघर्ष करने से नहीं डीगे। मनोज कुमार सिंह,डॉ रित्विक सिंह,जयंत प्रकाश,भीम कुमार सिंह,चंदन सिंह चौहान ने संबोधन में पृथ्वीराज के जीवन को वर्तमान से जोड़कर भविष्य निर्माण की कड़ी बताई।सम्मान समारोह के निमित डीएवी स्कूल की छात्रा दिव्या सिंह,लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्र शिवम कुमार,जी डी गोयनका के छात्र अभिषेक अंशु,इलेक्ट्रीशियन शिवप्रसाद के पुत्र आईआईटीयन शुभम कुमार एवं पुत्री बीपीएससी शिक्षिका सुमन कुमारी को ट्रस्ट के द्वारा प्रतीक चिन्ह,पुष्प हार,प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि धनंजय शर्मा ने शुभम कुमार को 11000 का चेक प्रदान किया।धन्यवाद ज्ञापन संयोजक जगदीश सिंह द्वारा किया गया।