छत्तीसगढ़ी लोकगायिका का स्वागत
दिल्ली – प्रदीप मिश्र अजनबी कवि व हिंदी प्रचारक के आवास पर विगत दिवस छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगीत गायिका सुश्री लक्ष्मी करियारे और प्रसिद्ध कलाकार और फिल्म अभिनेता भाई सूरज श्रीवास का आगमन हुआ।
उनके स्वागत सत्कार के पश्चात देर रात तक गायन और सुनने सुनाने का दौर चलता रहा।
प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा की ओर से दिल्ली क्षेत्र की विशेष प्रतिनिधि सुश्री सीमा शर्मा मंंजरी ने सुश्री लक्ष्मी करियारे का माला पहना कर और प्रवर्तना की प्रति भेंट करके सम्मान किया। प्रेरणा के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप मिश्र “अजनबी” ने भाई सूरज श्रीवास को माला पहनाकर और प्रवर्तना की प्रति भेंट करके उनका सम्मान किया। मधुर वातावरण में दोनों को अंग वस्त्र और मिष्ठान्न भेंट कर बिदा किया।
कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली कवियों, साहित्यकारों व लोककला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का निरंतर स्वागत सम्मान करते हैं और प्रेरणादायक प्रोत्साहन देते हैं।