Search for:

दोस्त

दोस्त

दोस्त मतलब ,
खुशियों का भरापूरा संसार
न उदासी ,न कोई गम
बस प्यार ही प्यार।

दोस्त मतलब,
जो छीन ले आँखों की नमी
मुस्कुराहटें देकर ,
पूरी करे हर रिश्ते की कमी।

दोस्त मतलब,
खडा़ जो हर मुसीबत में साथ
गल्तियां बताये ,
पर छोडे़ न कभी भी हाथ।

दोस्त मतलब,
उम्मीदों भरा चमकीला आसमान
खुद टूटे जाये,पर
झुकने न दे दोस्त का सम्मान।

दोस्त मतलब,
जब सामने खड़ी हो हार
कर्ण की तरह ,
मौत भी कर ले स्वीकार।

दोस्त मतलब,
अहसान को जताये न कभी
सुदामा हो गर मित्र,
कृष्ण बन निभाये वो भी।

दोस्त मतलब,
बिन शब्दों वाला रुहानी रिश्ता
दुनिया की सारी दौलत
देकर भी जानो सस्ता।

दोस्त मतलब,
समझे गुस्सा समझे हर मजबूरी
दिल से कभी न दूर हों ,
हो कितनी भी दूरी ।

दोस्त मतलब ,
बचपन वाला मासूम सा दिल
न ओहदा,न पैसे का रौब
हल्की सी धौल बस प्यार से गले मिल।

माला अज्ञात….

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required