काव्य रसिक संस्थान द्वारा महा शिवरात्रि के अवसर पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न
काव्य रसिक संस्थान द्वारा महा शिवरात्रि के अवसर पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न
लखनऊ, काव्य रसिक संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा अपने कलमकारों के लिए महाशिवरात्रि के अवसर पर एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ अलका केसरी की वाणी वंदना से हुआ।
कुशल संचालन डॉक्टर खुशबू गौतम ने किया। इस अवसर पर
स्मिता, अलका केशरी, आशीष सिंहल अक्स, विजय प्रकाश, आलोक अग्निहोत्री, डॉ खुशबू गौतम, डाॅ० शशि जायसवाल, प्रयागराज, धनेश्वर प्रसाद उर्फ पुरोधा,,सोनभद्र, श्रीपति रस्तोगी एवं रामराज भारती फतेहपुरी ने अपने गीत, गजल, छंद एवं मुक्तकों से सबका मन मोह लिया। समारोह के अंत में डॉक्टर खुशबू गौतम ने सभी सहभागी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।