अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के ठाकुरवाड़ी में 117 साल पुरानी है शिव मंदिर
अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के ठाकुरवाड़ी में 117 साल पुरानी है शिव मंदिर
औरंगाबाद 27/7/24
सदर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक ग्राम जम्होर में विष्णु धाम से जम्होर गांव के अंतिम छोर तक 51 मंदिरों की श्रृंखला है जिसमें दर्जनों शिवालय हैं।सावन माह के मौके पर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने सभी शिव मंदिरों का अवलोकन किया।इस क्रम में आज तीसरा शिव मंदिर जम्होर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप अवस्थित ठाकुरवाड़ी मंदिर के प्रांगण के शिव मंदिर का अवलोकन किया।कहा कि इस मंदिर की स्थापना 117 वर्ष पूर्व की गई थी।मंदिर के वर्तमान पुजारी आचार्य छोटेलाल पांडेय ने बताया कि अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के निर्माण के समय ही इस मंदिर की स्थापना की तैयारी शुरू हो गई थी।पहले भगवान श्री राम, लक्ष्मण,जानकी जी के मंदिर का निर्माण कराया गया।उसके तुरंत बाद शिव मंदिर की स्थापना की गई।शिव मंदिर में भव्य एवं दिव्य शिवलिंग है।माता पार्वती,प्रथम पूज्य गणेश देवताओं के सेनापति कार्तिकेय जी, हनुमान जी इस मंदिर में विराजमान है। अलौकिक प्रतिमा से आलोकित इस मंदिर की छटा निराली है।पूरे सावन माह यहां रुद्राभिषेक करने वालों की भीड़ जमी रहती है।शिवरात्रि,रामनवमी,होली,दशहरा,दीपावली,कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।यदि कोई व्यक्ति अधिक कष्ट से पीड़ित है तो वह ग्यारह माह तक त्रयोदशी तिथि को यहां विशेष पूजा पाठ करें तो उसके कष्ट का निवारण हो सकता है।