रामप्रवेश ठाकुर के 12वीं पुण्यतिथि पर तबला वादन प्रतियोगिता का आयोजन
रामप्रवेश ठाकुर के 12वीं पुण्यतिथि पर तबला वादन प्रतियोगिता का आयोजन
औरंगाबाद 27/7/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण संगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में मशहूर तबला वादक राम प्रवेश ठाकुर की 12वीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई।दानिका परिवार के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शब्दाक्षर के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री धनंजय जयपुरी,शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष नागेंद्र केसरी, उपाध्यक्ष जनार्दन मिश्र जलज ,महामंत्री अनुज बेचैन, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी,कवि एवं लेखक शिवप्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पुण्यतिथि के मौके पर बच्चों के बीच तबला वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं तबला बजाकर सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी।संचालन सुरेश विद्यार्थी द्वारा किया गया। संबोधन के क्रम में वक्ताओं ने कहा कि रामप्रवेश ठाकुर औरंगाबाद जिला ही नहीं बल्कि बिहार के प्रसिद्ध तबला वादकों में से एक थे।दानिका परिवार को संवारने में उनकी महती भूमिका थी।तबला वादन प्रतियोगिता में मोहित कुमार,अमिताभ प्रोज्ज्वल,किशन प्रवाल,शशिकांत कुमार,यश कुमार, संतोष कुमार,गामा कुमार तबला वादक पंकज,नंदिनी कुमारी,खुशबू कुमारी,अंजली सिंह,शिवांगी सिंह ने हिस्सा लिया।सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।