श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार का रुद्राभिषेक
श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार का रुद्राभिषेक
श्रावण मास के पहले दिन आज पहले सोमवार को सैनिक नगर, लखनऊ लेन नंबर 12बी, स्थित श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी का विधिवत रुद्राभिषेक किया गया। आचार्य पंडित ब्रजेश कुमार मिश्र के पांडित्य पूर्ण मंत्रों के साथ शाम चार बजे से शुरू होकर अभिषेक, पूजन, आरती व प्रसाद वितरण के साथ लगभग सात बजे रुद्राभिषेक संपन्न हुआ।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’ की उपस्थिति में अमेरिका निवासी उनके ही पुत्र अनुपम मिश्र व पुत्रबधू दिव्या मिश्रा ने मुख्य भक्तों के रूप में रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर श्रीमती शशि पांडेय, श्रीमती इंदू सिंह, श्रीमती शैल सिंह, श्रीमती सर्वेश चतुर्वेदी, श्री राकेश मिश्र, राजेंद्र मिश्र, सूबे. बी एस चौबे व श्रीमती चौबे, श्रीमती शांति ओझा, वंदना सिंह, श्रीमती पांडेय, श्रीमती बी एस यादव, प्रियंका तिवारी, श्रीमती शुक्ला, श्रीमती उपाध्याय व अन्य अनेक निवासी उपस्थित रहे। श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर में सावन के हर सोमवार को विधिवत रुद्राभिषेक किया जाता है और यह पूजन अर्चन सन् 2010 में मंदिर में भगवान शिव के पूरे परिवार व शिवलिंग, श्री राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, माता दुर्गा, श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के समय से निरंतर होती आ रही है।