भगवाध्वज त्याग तपस्या व बलिदान का प्रतीक-नरेश अग्रवाल
भगवाध्वज त्याग तपस्या व बलिदान का प्रतीक-नरेश अग्रवाल
लोरमी-सरस्वती शिशु मंदिर सारधा मे जिला संघ चालक श्री नरेश अग्रवाल (मुख्य वक्ता)एवं कथावाचक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमान्शु महाराज की अध्यक्षता मे ध्वजपूजन, व राशि समर्पण के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर श्री नरेश अग्रवाल ने संघ की स्थापना का उद्देश्य व गुरू कै रूप त्याग, तपस्या और बलिदान के प्रतीक भगवाध्वज की महिमा पर विस्तृत प्रकाश डाला।उन्होने प्रत्येक व्यक्ति के पारिवारिक से लेकर राष्ट्रीय कर्तव्यो पर भी व्याख्यान दिया। आलस्य को त्याग कर सभी को परस्पर प्रेम के साथ मिलकर रहने व आगे बढते रहने का आग्रह किया
।उक्त अवसर पर राकेश कुमार राठौर जितेंद्र वैष्णव, नीलकंठ राजपूत, महेश राठौर, ओंकार सिह राठौर, अनंतप्रकाश सिह, आयुष सिह, अमन सिह, विवेक सिंह, युवराज सिंह, वीरनारायण, नरसिंह, मनीष निषाद, नंदलाल, अश्वनी सिह, देवेन्द्र सिह, निखिल सारथी,आकाश, एवम शिवम सिह सहित अनेक स्वयंसेवक उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित थे।