Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • अथर्व इंडिया द्वारा मनाया गया योग उत्सव

अथर्व इंडिया द्वारा मनाया गया योग उत्सव

अथर्व इंडिया द्वारा मनाया गया योग उत्सव

लखनऊ उत्तर प्रदेश । दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून को अथर्व इंडिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान लखनऊ द्वारा ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया उपरोक्त अवसर पर संस्थान की उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि इकाइयों के सदस्यों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। अनेक विद्यालय एवं स्वयंसेवी संस्थाए भी अथर्व इंडिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आभासी माध्यम से सम्मिलित हुई। सभी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस महाअभियान में सम्मिलित होने हेतु प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी अनिशा कुमारी ने किया। संस्थान के निदेशक श्री सर्वेश तिवारी एवं संस्था के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक डॉ. वी.बी. पाण्डेय ‘पवन जी महाराज’ ने सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। बताते चलें कि अथर्व इण्डिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान द्वारा सनातन वैदिक परंपराओं, भारतीय कला संस्कृति, मान्यताओं, विधाओं एवं विधियों के लिए अनेक पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाते हैं एवं युवा पीढ़ी के साँस्कृतिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास हेतु ‘संस्कृत संवाहक’ फाउंडेशन कोर्स भी संचालित किया जाता है जिसकी इकाइयां भारत के अनेक राज्यों तथा जनपदों में संचालित की जाती हैं।

3 Comments

  1. व्यायाम पुष्ट गात्रस्य बुद्धिस्तेजो यशोबलम्
    प्रवर्द्धंते मनुष्यः तस्मात् व्यायाम आचरेत्

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required