आज से प्रारंभ होगा घर-घर मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण
आज से प्रारंभ होगा घर-घर मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण
चाकघाट। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट एवं वनवासी विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मोतियाबिंद से ग्रसित सभी मरीजों के उपचार (ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण) के संबंध में आज से कैंप का शुभारंभ किया जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन/ लैंस प्रत्यारोपण के कार्य हेतु चिकित्सालय के वाहन से चित्रकूट ले जाने एवं ऑपरेशन होने के बाद वापस कैंप तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है। यह कार्यक्रम आज 1 जून से समूचे त्योंथर क्षेत्र में प्रारंभ किया जा रहा है। जो पूरे माह तक चलेगा। इस योजना का शुभारंभ ग्राम पैरा कचुहा क्षेत्र में आज 1 जून को प्रातः 10:00 बजे से होगा। कार्यक्रम के संयोजक वनवासी विकास परिषद के विभाग हितकर प्रमुख है एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता माधव प्रसाद दुबे ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय एवं वनवासी विकास परिषद के माध्यम से नेत्र रोगियों के उपचार हेतु चलाए जा रहे इस अभियान में सम्मिलित होकर अधिक से अधिक रोगियों का उपचार करने में सहयोगी बने। (रामलखन गुप्त)