अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
विगत 21 मार्च को जिले के माहिष्मति घाट में नर्मदा मां के आंचल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश के जाने माने कवि ,सुमित ओरछा,विष्णु प्रभाकर ,सुमित्रा सरल,सुदीप भोला आदि ने रसमय शानदार प्रस्तुतियों से सभी साहित्य प्रेमियों का मन जीत लिया।
इस अवसर पर मंडला के प्रतिष्ठित साहित्यकारों की श्रृंखला में वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती नवनीता दुबे को जिला कलेक्टर, सोमेश मिश्र , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम सहित प्रसिद्ध गीतकार विष्णु प्रभाकर के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
नवनीता को इससे पूर्व भी विविध विद्याओं के उत्कृष्ट लेखन हेतु अनेक साहित्यिक मंचों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।रस, छंद, अलंकार सहित संगीत एवं सभी विधाओं में पारंगत शिक्षिका नवनीता दुबे अखिल भारतीय साहित्य परिषद की अध्यक्ष हैं एवं अनेक साहित्यिक संस्थाओं से जुड़कर पुरस्कृत होती आईं हैं।इस अवसर पर नवनीता के परिजनों व इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित की है।