श्रीमती नवनीता दुबे को सम्मान।
“दिनांक 19मार्च 2025 को जिला मंडला के झंकार भवन में जनजातीय कार्य विभाग एवं मैजिक बस इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सक्षम जीवन कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मंडला की शिक्षिका(वर्तमान विकास खंड अकादमिक समन्वयक )श्रीमती नवनीता दुबे को उनके शैक्षिक कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सहायक आयुक्त मैडम एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती नवनीता दुबे ने अपनी शैक्षिक काव्यात्मक प्रेरक अभिव्यक्ति से सभी उपस्थित गुनिजनों को संबोधित कर सराहना बटोरी।
इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर नवनीता जी के इष्ट मित्रों एवं परिजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।”