पूर्व सैनिकों ने अबीर, गुलाल और फूलों के साथ मनाया होली मिलन समारोह*
पूर्व सैनिकों ने अबीर, गुलाल और फूलों के साथ मनाया होली मिलन समारोह
भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’
संवाददाता इटावा
राष्ट्रीय सैनिक संस्था एवं पूर्व सैनिक संगठन का होली मिलन समारोह जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में बड़ी ही धूमधाम के साथ कैप्टन शैलेन्द्र सिंह के फार्म हाऊस में मनाया गया। जिलाध्यक्ष एवं जिला संरक्षक कैप्टन सुरेश सिंह ने संगठित रहकर संगठन के विस्तार पर जोर दिया।साथ ही समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों की तरफ से जनपद वासियों को, प्रदेस वासियों को तथा देश वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रवीन्द्र सिंह तोमर ने सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि सैनिक ही देश की मुख्य धुरी हैं उन्होंने आगे कहा कि इटावा का पूर्व सैनिक संगठन बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है संगठन को और भी बढ़ चढ़ कर चंबल सम्भाग में उत्कृष्ट कार्य करने की जरूरत है, देश की रक्षा में सबसे ज्यादा चंबल के सैनिकों की भागीदारी रहती है, नारायण भदौरिया ने सुझाव दिया कि हर पदाधिकारी और सदस्यों को हर महीने कम से कम दो सैनिकों को संगठन की सदस्यता दिलानी चाहिए, अन्य सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखें जिसे जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने संगठन के अच्छे कार्य करने और होली मिलन पर सभी को शुभकामनाएं दीं। अंत में होली मिलन के शुभ अवसर पर श्री विजय सिंह राजावत ने मथुरा की होली का गीत और फाग सुना कर होली मिलन पर चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह, कैप्टन राजकुमार, कैप्टन जितेंद्र सिंह, कैप्टन शिवदत्त सिंह, महामंत्री हरपाल सिंह, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह, राम नरेश, कैप्टन अवधेश, राधा रमन, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, उदय प्रताप चौहान, विश्राम सिंह, मीडिया प्रमुख भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह, जिला मंत्री सोहन लाल, शहर मंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, अखिलेश राजावत, अशोक भदौरिया, अखिलेश भदौरिया, आशुलेन्द्र सिंह राजावत, विनय कुमार, सर्वेश सिंह, सुरेंद्र सिंह,भूपेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह सहित बहुत सारे पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।