Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र इकाई का क्षय मुक्त भारत -स्वस्थ भारत के थीम पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न l

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र इकाई का क्षय मुक्त भारत -स्वस्थ भारत के थीम पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न l

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र इकाई का क्षय मुक्त भारत -स्वस्थ भारत के थीम पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न l

10 जनवरी, लखनऊ, विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई की वर्चुअल साहित्य संगोष्ठी प्रख्यात पर्यावरण विद् भूगोलवेत्ता, साहित्यकार एवं चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व लोकपाल डॉ गणेश पाठक जी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर नगर की प्रख्यात कवियत्री एवं युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की संरक्षक श्रीमती प्रमिला पाण्डेय जी ने भाग लिया l कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’ ने किया l
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के कोषाध्यक्ष श्री राम स्नेही विश्वकर्मा सजल जी की वाणी वंदना से हुआ l
कार्यक्रम के प्रारंभिक संबोधन में मंच के प्रादेशिक अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस ने घोषणा की कि आज की यह संगोष्ठी माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2025 में भारत को क्षय मुक्त बनाने के संकल्पना को साकार करने के लिए साहित्य के माध्यम से सामाजिक जन जागरूकता हेतु रखी गयी है l
इस कड़ी में सर्वप्रथम श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस द्वारा क्षय मुक्त भारत की संकल्पना पर आधारित अपने बहुचर्चित उपन्यास तुमसे क्या छुपाना के एक अंश के परायण किया गया l तदोपरांत शाहजहांपुर के हिंदी साहित्यकार सूर्य प्रकाश जी द्वारा इस उपन्यास की समीक्षा प्रस्तुत की गई एवं रचना पाठ किया गया l गीतकार महेश चंद महेश जी द्वारा माँ हिंदी को समर्पित एक सुंदर गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया l कार्यक्रम में आमंत्रित साहित्यकारों में डॉ मोहम्मद जावेद, मुरादाबाद, श्री निशांत मिश्रा, बदायूं, श्री अतुल राय,लखनऊ, श्री रामराज भारती लखनऊ,श्री ओम प्रकाश शुक्ला,नई दिल्ली,डॉ कविता कुमारी प्रसाद, वाराणसी डॉ0 रितेश चौरसिया दरभंगा बिहार, श्री आकाश अथर्व, नई दिल्ली आदि द्वारा हिंदी के विकास एवं हिंदी के प्रचार प्रसार पर सारगर्भित वक्तव्य दिए गए एवं सुंदर काव्य पाठ किया गया l कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ गणेश पाठक जी द्वारा हिंदी के विकास और हिंदी के यात्रा पर अत्यंत ही महत्वपूर्ण भावपूर्ण, एवं ओजोमय वक्तव्य दिया गया l
कार्यक्रम के अंत में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के महासचिव श्री नंदकिशोर वर्मा जलदूत ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले साहित्यकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की इकाई आप सभी विद्वान साहित्यकारो के प्रति आभार ज्ञापित करती है कि आपने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के इस कार्यक्रम के लिए दिया है l इसके कारण निश्चित ही यह कार्यक्रम अपनी ऊंचाई पाने के लिए समर्थ हुआ l
कार्यक्रम की समाप्ति पर मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह श्रेयस ने घोषणा की कि आगामी वर्ष 2025 में मंच द्वारा आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम ( राष्ट्रीय साहित्य समारोह 2025 सहित ) छाया मुक्त भारत की संकल्पना पर आधारित होंगे l

लगभग तीन घंटे तक चला यह कार्यक्रम मां हिंदी के गुणगान के साथ के साथ संपन्न हुआ l

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required