एस एच एम वी फाउंडेशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित
एस एच एम वी फाउंडेशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित
तेलंगाना: एस एच एम वी फाउंडेशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस को सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में गरीब बच्चे उपस्थित रहे और देशभक्ति भाषण, गीत गाया। उन बच्चो को वाणी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस द्वारा पुस्तक, कलम, जामेंट्री बॉक्स दिया गया।
फाउंडेशन के व्यवस्थापक डॉ गुंडाल विजय कुमार ने बताया कि फाउंडेशन समाज सेवा निरंतर करने को तैयार है और इस अवसर पर 78 वे स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी है।
कमेटी सदस्य रोजा ने बताया है कि वे गरीब बच्चो को पढ़ाने के साथ ही उन्हें हर संभव मदद करने के लिए वे तैयार है।
व्यवस्थापक डॉ गुंडाल विजय कुमार, उपाध्यक्ष नायनी श्रीकांत रेड्डी, कमेटी सदस्य के रोजा महेश, जे राजु , चंदु , के हरिप्रिया,पुष्पा इंद्रा रेड्डी, प्रवीण रेड्डी, मौनिक महिपाल रेड्डी, निर्मला यादय्या, सुमन यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य सहयोग दिया है।