हिंदी महाकुंभ में रचनाकार जबलपुर की संस्कृति से परिचित होंगे - कवि संगम त्रिपाठी
हिंदी महाकुंभ में रचनाकार जबलपुर की संस्कृति से परिचित होंगे - कवि संगम त्रिपाठी
जबलपुर – हिंदी महाकुंभ 30 जनवरी 2025 को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा कला विथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरलाल गार्डन में प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ कर रही है। हिंदी महाकुंभ में देशभर से हिंदी प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं जो संस्कारधानी जबलपुर की संस्कृति से परिचित होंगे। रानी दुर्गावती संग्रहालय व विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट जबलपुर का पर्यटन स्थल है जहां से इस नगर की संस्कृति को भली भांति जाना जा सकता है।
हिंदी महाकुंभ में कवयित्री कविता नेमा सिवनी, अंजलि तिवारी मिश्रा जगदलपुर बस्तर, फराह नसीम केरल व संदीप सक्सेना जबलपुर मध्यप्रदेश विशेष रुप से शामिल हो रहे हैं।
कवि संगम त्रिपाठी ने संस्कारधानी जबलपुर के साहित्य मनीषियों, कवि, कवयित्रियों व पत्रकारों से अपील की है कि इस हिंदी महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।