वेलेंटाइन डे
जो बहन बेटियां आज कुअवसर वेलेंटाइन डे पर अपने माता पिता को धोखा देकर घर के देहरी लांघना चाहती हैं वे तुरंत सावधान हो जाएं। क्षणिक सुख के लिए उम्र भर पछताना पड़ेगा और महा सत्यानाश को गला लगाना पड़ेगा। धर्म पूर्ण विवाह के पहले शांत चित्त, धैर्य रख कर ब्रह्मचर्य का पालन करें। आज 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाएं उनका प्रदिक्षणा कर उनसे आशीर्वाद मांगें। ज्ञात हो मेघनाथ अधर्म की लड़ाई में अपनी माता से आशीर्वाद लेकर स्वयं नारायण को दो बार युद्ध में हरा दिया था। पर दुनियां की कोई शक्ति अधर्म अन्याय को अंतिम विजय नहीं दिला सकती। ध्यान रहे एक मजबूत मां के गर्भ से ही मजबूत ओजस्वी तेजस्वी बालक का जन्म होता है।
घर के देहरी लांघने के पूर्व बहन बेटी हमारी यह लेख जरूर एक बार पढ़ लेना। निश्चित ही तेरी आत्मा, बुद्धि और मन को जोरदार फटकार लगाएगी और तुम्हें रोक देगी।
डॉ. अभिषेक कुमार