Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • दानिका संगीत महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा सफलतापूर्वक क्रियान्वित

दानिका संगीत महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा सफलतापूर्वक क्रियान्वित

दानिका संगीत महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा सफलतापूर्वक क्रियान्वित

औरंगाबाद 28/7/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद के क्लब रोड के समीप सिंह निवास के पास अवस्थित महत्वपूर्ण संगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के परीक्षा भवन में संगीत परीक्षा के निमित प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया।दरभंगा संगीत महाविद्यालय के परीक्षक अमरनाथ झा के नेतृत्व में प्रायोगिक परीक्षा का सफल क्रियान्वयन किया गया।प्रायोगिक परीक्षा के पूर्व दानिका परिवार के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।औरंगाबाद के पूर्व आरक्षी अधीक्षक दीपक बर्णवाल के सहधर्मिणी आयुषी अग्रवाल, आर एन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक शंभू नाथ पांडेय, परीक्षक अमरनाथ झा,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी, दानिका के डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की।अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प हार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर डॉ रविंद कुमार ने की। जबकि संचालन मास्टर विकास कुमार सिंह द्वारा किया गया। आयुषी अग्रवाल ने कहा कि संगीत एक ऐसी विधा है जो रोजगार के साथ-साथ संस्कृति एवं संस्कार को भी ऊर्जस्विता प्रदान करती है। संगीत एक ऐसा मनोविज्ञान है जो निर्जीव शरीर में प्राण भरने का काम करती है।जब कोई नकारात्मकता से पीड़ित हो जाए तो उसे साकार का बोध संगीत ही कराती है।मुख्य अतिथि शंभूनाथ पांडेय ने कहा कि संगीत हमें जीवन दायिनी शक्ति से परिचय कराती है।मौके पर केन्द्राधीक्षक शशि देवी,शिक्षक महेंद्र सिंह, आकांक्षा शर्मा,सनोज सागर, गामा कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।प्रायोगिक परीक्षा की शुरुआत में कथक नृत्य की परीक्षा में नेहा पाठक एवं ध्रुविका ने सहभागिता निभाई।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required