सरस्वती मल्लिक का सम्मान
सरस्वती मल्लिक का सम्मान
भोपाल – 10 नवंबर 2024 रविवार को भोपाल के हिंदी भवन स्थित महादेवी वर्मा सभागार में विश्व हिंदी रचनाकार मंच के संस्थापक आदरणीय श्री राघवेंद्र ठाकुर जी द्वारा राष्ट्रीय एकता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर साझा काव्य संग्रह- “राष्ट्रीय एकता काव्य संग्रह” का विमोचन आदरणीय श्री राघवेंद्र ठाकुर जी द्वारा संपन्न हुआ। इस काव्य संग्रह में श्रीमती सरस्वती मल्लिक जी की एक देशभक्ति कविता सम्मिलित है। इस अवसर पर श्रीमती सरस्वती मल्लिक जी ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित अपनी स्वरचित दो रचनाओं को अपने सुमधुर स्वर में गायन कर प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय एकता आइकॉन पुरस्कार द्वारा भी सम्मानित किया गया। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।