Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी सहित ग्यारह शिक्षक डाइट पेण्ड्रा मे सम्मानित

डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी सहित ग्यारह शिक्षक डाइट पेण्ड्रा मे सम्मानित

डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी सहित ग्यारह शिक्षक डाइट पेण्ड्रा मे सम्मानित

लोरमी-2अक्टूबर को गान्धी एवं शास्त्री जयन्ती तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अवसर पर राज्यपाल सम्मान से सम्मानित मुंगेली जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे कार्यरत शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी सहित राष्ट्रपति/राज्यपाल सम्मान से सम्मानित ग्यारह शिक्षको को डाइट पेण्ड्रा के सभागार मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरवाही विधान सभा के विधायक श्री प्रणब मरपच्ची, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नीरज जैन,सदस्य श्री राठौर एवम कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य श्री जे पी पुष्प द्वारा शाल श्रीफल हैण्ड बैग व प्रशस्तिपत्र स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। डॉक्टर तिवारी इसके पूर्व शिक्षा साहित्य एवम समाज सेवा के क्षेत्र मे राज्यस्तरीय राज्यपाल सम्मान सहित दो सौ से अधिक शासकीय एवम अशासकीय सम्मान से सम्मानित किये जा चूके है।डाइट पेण्ड्रा के अंतर्गत आनेवाले जिले मुंगेली बिलासपुर एवम गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के शिक्षको मे से राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित श्री नरेन्द्र तिवारी राज्यपाल सम्मान से सम्मानित डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी, डॉक्टर ,रश्मि सिंह, श्री बलदाऊ सिह श्याम, जितेंद्र गेन्दले, जगदीश आदिले, टीकादास मरावी, भीष्म त्रिपाठी, अदिति शर्मा, अर्चना सामुअल मसीह,एवम स्वप्निल पवार को अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया।अतिथियो ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जूडे समस्त छात्र छात्राओ, कठपुतली नृत्य एवम पर्यावरण संरक्षण जागरण सम्बन्धी नृत्य मे सहभागी समस्त छात्र छात्राओ को भी प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।सर्वधर्म प्रार्थना के साथ साथ विधायक महोदय द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराया गया।इस अवसर पर विधायक श्री प्रणव मरपच्ची ने शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी शिक्षको को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी के मिशन मिलकर बढाने का आग्रह किया। प्राचार्य पुष्प जी डाइट मे संचालित योजनाओ और प्रगति की जानकारी विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष दुबे तथा आभार प्रदर्शन उपप्राचार्य श्रीमती आभा सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे व्याख्याता श्री बी के सोनी, श्रीमती ममता चक्रवर्ती, श्रीमती रश्मि सिंह, सहित समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required