Search for:

हिन्दी हैं हम वतन है हिंदोस्ता हमारा

हिन्दी हैं हम वतन है हिंदोस्ता हमारा

हमारी संस्कृति मातृभाषा हिन्दी है
हिन्दी की बिन्दी(अनुस्वार) हमारी
शान है, हमारा देश महान है।
हिन्दी भाषा नाम बनाती है
हिन्दी बिगड़े काम बनाती है
हिन्दी शिष्टाचार है हिन्दी ही विश्वास है
हिन्दी लोगो का मान बढ़ाती,
लोगो को सम्मान दिलाती है
चिकित्सक, शिक्षक, वकील,जज
ऊंचे-ऊंचे पद दिलाती
संसार का निर्माण हिन्दी है
हमारी जान हिन्दी है
हिन्दी का नाम ऊंचा गली शहर कूचा कूचा ।
हिन्दी भाषा एक है इसके गुण अनेक है।
हिन्दी का जग मे नाम रहे
ऊंचे तिरंगे की हरदम शान रहे
होली,दिवाली,ईद हिन्दी हमारा गीत
त्यौहार ,उपहार संस्कार हमारे मनमीत
हिन्दी अभिलाषा है हिन्दी एक आशा है।
हिन्दी भेदभाव मिटाती ।
हर घर मे खुशियाँ लाती।
हिन्दू ,मुस्लिम, सीख,इसाई आपस मे है भाई-भाई।
हिन्दी भाईचारा बढ़ाती
बुराई का अन्त कराती
दशहरा मे रावण को जलाती।
दुखों को सहारा दिलाती है
पुलिस-प्रशासन की मर्यादा मान
बढ़ाती।
बच्चो का भविष्य बनाती।
लोगो का जीवन चलाती
मेहनत और लगन हिम्मत का पाठ पढ़ाती।
तब जाके ये हिन्दी कहलाती।
और हिन्द-वासी हम है हिन्दी कहलाते।

डॉक्टर संजीदा खानम,शाहीन,

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required