सुनीता शेखावात (राष्ट्रगीत) को दिया गया राजस्थान साहित्य रत्न सम्मान।
सुनीता शेखावात (राष्ट्रगीत) को दिया गया राजस्थान साहित्य रत्न सम्मान।
राजपूत साहित्य अकादमी व राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह ,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पुरस्कार समारोह है ,दहेज विरोधी क्षत्रिय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के अनेक राजपूत अन्य साहित्यकारों ,कवियों कवयित्रियों लेखको ने भाग लिया !
साथ ही दहेज विरोधी समाज एक जाजम पर बैठा, राजपूत साहित्य अकादमी व तलाक नियंत्रण संस्थाओं का गठन किया गया!
भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थानी भाषा में हिंदी भाषा में कवियों कवयित्रियों ने आगंतुकों को भाव विभोर किया
राजपूत साहित्य अकादमी द्वारा सराहनीय श्रेष्ठ पुरस्कार दिए गए जिसमें साहित्य रत्न,मीराबाई, पृथ्वीराज राठौड़ सम्मान से सम्मानित किया गया सुनीता शेखावत (राष्ट्रगीत) जो वीर रस की कवयित्री है जैसलमेर हाल निवास जोधपुर को राजस्थान साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया !