Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • सरस्वती हिंदी माहाविद्यालय (SHMV FOUNDATION) का वेबसाइट और लोगो लांच

सरस्वती हिंदी माहाविद्यालय (SHMV FOUNDATION) का वेबसाइट और लोगो लांच

सरस्वती हिंदी माहाविद्यालय (SHMV FOUNDATION) का वेबसाइट और लोगो लांच

हैदराबाद – सरस्वती हिंदी माहाविद्यालय (SHMV FOUNDATION) का वेबसाइट (www.shmvfoundation.com)और लोगो लांच किया गया। इस संस्था के संस्थापक डॉ गुंडाल विजय कुमार के माता पिता गुंडाल राघवेंधर जी गुंडाल रमण श्री जी और प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का संस्थापक , भारत की बात डिजिटल समाचार पत्र के सह संपादक गुरु कवि संगम त्रिपाठी जी के आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ है। जो कि चैत्र नवरात्र प्रतिपदा को प्रभु श्री राम जी को अर्पित किया है।
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य भारतीय भाषाओ को और भारतीय कला , संस्कृति का प्रचार करना है। मुख्य उद्देश्य हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाना है। कवि संगम त्रिपाठी जी ने कहा है भारतीय भाषाओ का प्रचार करना देश भक्ति का काम है। मैं भगवान से विनती करता हूं कि इस संस्था को उन्नति और सफलता प्राप्त हो। मेरा आशीर्वाद डॉ गुंडाल विजय कुमार पर सदा रहेगा। विजय के माता पिता ने कहा है मेरा बेटा बहुत अच्छा काम कर रहा है। ये हमारे लिए गर्व की बात है।
डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई जी, प्रदीप मिश्र जी, के. एल.सोनी विनोदी जी, गोपाल जाटव जी, राज कुमारी जी, शिवेश्वर दत्त पांडे जी, इंद्रजीत तिवारी जी, राम गोपाल फरक्या जी, पप्पू सोनी जी, निराला पाठक जी, बलराम यादव जी, आदि ने बधाई दी है।
श्रीकांत रेड्डी, नरेंदर,श्रीधर, कुलय स्वामी, सुरेश, राकेश, रोजा,विद्यारानी, संतोशा, संगीता, श्रीदेवी, शिवलीला, राधिका आदि ने इस संस्था से जुड़ कर काम करने के लिए आगे आए है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required